गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : "अभियान सृजन"* के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशो के पालन में अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के निर्देशन में थाना लवन पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कम में आज दिनांक 04/04/2024 को थाना लवन से प्र०आर० नान्हूराम नवरंगे, आर० भुनेश्वर कोसले, महेश भारती एवं म०आर० सोनम भट्ट की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोनारी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीया से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1200 रू. जप्त किया गया है। आरोपीया के विरूद्ध थाना लवन में अप.क. 177/24 धारा 34 (2) आब० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई।
आरोपीया का नाम-
01.सावित्री घृतलहरे पति राजेश घृतलहरे उम्र 36 साल निवासी ग्राम कोनारी थाना लवन
Comments