गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के जनाधार दिग्गज भाजपा नेता पवन साहू ने मीडिया के माध्यम से कसडोल विधानसभा सहित प्रदेश के जनता जनार्दन को आगामी चैत्र नवरात्रि पर्व की बधाई, शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ जगदम्बा के उपासना का पावन पर्व नवरात्रि सभी लोगों के जीवन में मंगल कामना एवं सुख समृद्धि हरियाली लेकर आए।इसके अलावा माँ जगत जननी सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करें।श्री साहू ने कहा कि नवरात्रि का पवित्र पर्व वर्ष में दो बार मनाए जाते हैं इसमें माँ भगवती का व्रत एवं भक्ति का सुअवसर होता है इससे व्यक्ति को कभी भी वंचित नहीं होना चाहिए क्योंकि नवरात्रि पर्व में माँ सभी भक्तों पर समान आशीर्वाद प्रदान करती है।श्री साहू ने आगे यह बात भी कहा कि वह भी माँ महामाया मंदिर लवन में परिवार सहित दर्शन लाभ प्राप्त करने के लिए जाते हैं इस बार भी जाएंगे।



Comments