के सी दास थाना प्रभारी गिधौरी शराब तस्करों पर कानूनी  कहर बरपा रहे हैं, दो तस्कर जेल दाखिल

के सी दास थाना प्रभारी गिधौरी शराब तस्करों पर कानूनी कहर बरपा रहे हैं, दो तस्कर जेल दाखिल

विनोद केसरवानी गिधौरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, द्वारा जिले में चलाए जा रहे सभी प्रकार के नशे के खिलाफ, विशेष "अभियान सृजन" के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। मुखबिर से सूचना मिली कि भैंसामुडा डेरा, बलोदा, पथरी एवं घटमडवा मोहतरा में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भारी मात्रा में रखा गया है, कि सूचना पर आज दिनांक 07.04.2024 को थाना गिधौरी पुलिस बल द्वारा भैंसामुडा डेरा, बलोदा, पथरी एवं घटमडवा मोहतरा में रेड कार्यवाही किया गया। कार्रवाई में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल ₹14,000 कीमत मूल्य का 1400 किलोग्राम अवैध महुआ लहान पास, बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही मौके पर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल चूल्हा, बर्तन आदि को भी नष्ट किया गया

कार्यवाही के इसी क्रम में आरोपी 01. रमेश कुर्रे पिता जगत कुर्रे 64 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा से 23 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4600 जप्त 02. आरोपिया नंदकुमारी पति सम्पत कुर्रे 39 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा से 16 लीटर महुआ शराब कीमती ₹3200 जप्त किया गया है। इस प्रकार थाना गिधौरी पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹7800 कीमत मूल्य का 39 लीटर महुआ शराब जप्त कर, दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

आरोपियों के नाम 
1. रमेश कुर्रे पिता जगत कुर्रे उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना गिधौरी 
2. नंदकुमारी पति सम्पत कुर्रे उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना गिधौरी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments