तिल्दा के रेत तस्करी में लगे तस्कर, आचार संहिता एवं लोकसभा चुनाव का भरपूर फायदा उठा रहे हैं

तिल्दा के रेत तस्करी में लगे तस्कर, आचार संहिता एवं लोकसभा चुनाव का भरपूर फायदा उठा रहे हैं

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :  तहसील लवन के ग्राम पंचायत तिल्दा में इन दिनों फिर रेत की अवैध तस्करी चरम सीमा पर पहुंच चुका है।रेत तस्करी में लगे गॉव के तस्कर लोकसभा चुनाव एवं आचार संहिता का भरपूर फायदा उठा रहे हैं क्योंकि तस्करी में लगे तस्करों को मालूम है कि चुनाव एवं आचार संहिता के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उन्हें पकड़ने के लिए फुर्सत नहीं मिलने वाला है कहते हुए बाहर से ट्रैक्टर बुलवाकर 1हजार रुपए प्रति रुपये लोडिंग चार्ज लेते हुए राजश्व क्षति पहुंचाने में लगे हुए हैं।तहसील लवन से महज 7 किलोमीटर दूर पर बसा है ग्राम पंचायत तिल्दा ,यदि तहसील विभाग लवन चाहे तो उक्त कारोबार अतिशीघ्र बन्द हो सकता है क्योंकि लवन से राजश्व टीम को पहुँचने में महज 10 मिनट लगेगा वंही खनिज विभाग को पहुँचने में आधा घण्टे से ऊपर का वक़्त लगता है तब तक रेत तस्करी में लगे तस्कर बोरिया बिस्तर समेट लेते हैं लेकिन तहसील लवन यदि यह पहल करें तो तस्करों को बोरिया बिस्तर समेटने का अवसर नहीं मिलेगा, सीधा तहसील विभाग के हत्थे चढ़ेंगे।

ज्ञात हो कि गॉव में तीन चार तस्कर है जो काफी लंबे समय से रेत तस्करी में लगे हुए हैं और प्रशासन को रोजाना हजारों रुपये की चुना लगाते आ रहे हैं, सरपंच एवं ग्राम जनप्रतिनिधियों को मालूम होने के बाद भी रेत तस्करी को रोकने में सामने नहीं आ रहे हैं नहीं राजश्व नुकसान को रोकना उचित समझ रहे हैं।ऐसे में रेत तस्करों के हौसले बुलंद पर हैं वहीं तहसील विभाग लवन से कार्रवाई किये जाने की अपेक्षा ग्रामीणों ने किये हैं।क्योंकि तिल्दा राजश्व क्षेत्र लवन अंतर्गत आता है ऐसे में उक्त गोरख धंधा पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी तहसील लवन की भी है कि बात ग्रामीणों ने मीडिया से कहा है।अब देखना होगा कि तहसील लवन तिल्दा के रेत तस्करों के खिलाफ एक्शन मूड कब अपनाते हैं।फिलहाल कार्रवाई के अभाव में रेत की अवैध खनन परिवहन बदस्तूर जारी है।जिसके कारण सड़कों का हाल बेहाल है।सदियों दशक बाद बनी तिल्दा डोंगरीडीह सड़क रेत के अवैध परिवहन से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।सड़क की खराब स्थिति को रोकने के तिल्दा, डोंगरा दोनों ग्राम के सरपंच उदासीन एवं कुंभकरणीय निद्रा में सोए हुए लग रहे हैं।इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को रेत सप्लाई करने के नाम पर तिल्दा से लगातार रेत बाहर ऑर्डर पर सप्लाई हो रहा है जिसका सीधा नुकसान राजश्व को पहुँच रहा है।इस मामले पर खनिज विभाग क्या कहते हैं आइए जानते हैं, जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने कहा कि तिल्दा के रेत तस्करों के खिलाफ चोरी का प्रकरण भी इस बार पुलिस में दर्ज करवाएंगे।नायब तहसीलदार निशा वर्मा ने कहा कि बिल्कुल सख्त कार्रवाई होगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments