रायपुर : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में शनिवार यानि 7 अप्रैल को दिन भर यहां बादल छाए हुए जिसके बाद देर रात को रायपुर समेत कई जिलों में कल देर रात को बे मौसम बारिश हुई हैं। इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में अभी लगातार बारिश जारी हैं। ऐसे में इस दौरान अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. इसके साथ ही वहीं तापमान में काफी हद तक गिरावट हुई है। साथ ही रायपुर में देर रात से हो रही लगातार बारिश सुबह तक जारी है।
इन जिलों हुई बारिश :
इसके साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर, दुर्ग, बलौदबाज़ार, बलरामपुर, राजनांदगांव, लोरमी समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी कल सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही इन जिलों में कल देर रात को अचानक बारिश हुई है। साथ ही देर रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट हुई है. वहीं लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं. और मौसम को आज खुशनुमा आकर मिला हैं.इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले अगले तीन दिनों तक बारिश होने की पूरी संभावनाएं जताई है। इसके अलावा बारिश होने के भी आसार है।
Comments