आरंग विकासखंड में बह रही स्वीप जागरूकता की लहर,अनाज एवं सब्जी के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

आरंग विकासखंड में बह रही स्वीप जागरूकता की लहर,अनाज एवं सब्जी के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

 

आरंग :  सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में विकास खंड में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विविध रोचक गतिविधि मतदाताओं को जागरुक कर रही हैं इसी कड़ी में सीईओ लहरे ने छत्तीसगढ़ी में निर्वाचन शपथ कराते हुए जहां स्वीप रथ को रवाना किया वही स्वीप टीम आरंग ने कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्र ग्राम  बोडरा एवं ग्राम उमरिया में सघन जागरूकता अभियान चलाया तथा ग्राम पंचायत गोइंदा में अनाज एवं सब्जी के माध्यम से निर्वाचन आयोग का लोगो बनाकर अनूठी पहल की गई एवं ग्राम पंचायत निसदा में मानव श्रृंखला तथा रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया गया जबकि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत के नेतृत्व में विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने लोकतांत्रिक निर्वाचन की शपथ ली एवं विकासखंड के समस्त शासकीय कार्यालय एवं विद्यालयों में निष्पक्ष प्रलोभन रहित लोकतांत्रिक निर्वाचन की शपथ भी करवाई गई।

इस जागरूकता की लहर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नोडल अधिकारी मातली नंदन वर्मा एवं ग्राम सचिव गण गोवर्धन साहू, गोपाल चंद्राकर, जोहत राम धीवर,गायत्री शर्मा, बीएलओ तीज बाई जांगड़े, सुनील जांगड़े, एडीईओ छत्रधारी सोनकर, भुवेंद् जलक्षत्रि, योगेंद्र चंद्राकर, तेजेश्वरी सिंह,जनपद पंचायत कर्मचारी, पालिका कर्मचारी,महिला बाल विकास कर्मचारी,शिक्षा विभाग आदि एवम मतदाताओं सहित स्वीप  टीम शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव, एवं सीमा भांडेकर आदि की सहभागिता रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments