किरंदुल : किरंदुल नगरी में इस बार भी रामनवमी पर बुधवार रात भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।सनातन हिन्दू समाज व राम जन्मोत्सव समिति द्वारा उक्त शोभायात्रा का आयोजन किया गया था।रामलला की शोभायात्रा रिंग रोड नम्बर 04 से प्रारंभ हुई जिसका जगह जगह विभिन्न संगठनों एवम मातृशक्तियों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भगवा वस्त्र से सुसज्जित होकर सम्मिलित हुए एवम जय श्री राम,जय हुनमान,हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए बंगाली कैम्प ,रामपुर कैम्प ,धरमपुर कैम्प ,घड़ी चौक,बसस्टैंड से बैंक चौक होते हुए नाचते गाते श्री राघव मंदिर पहुंचे जहां रामलला की आरती उतारी गई एवं शोभायात्रा का समापन हुआ।तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
Comments