बहुजन समाज पार्टी ने जारी की नई लिस्ट, रायपुर समेत इन 3 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की नई लिस्ट, रायपुर समेत इन 3 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए नई लिस्ट जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ की शेष तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. आइये देखते हैं किसे कहां से टिकट दिया गया है.

बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने राजधानी रायपुर, कोरबा और दुर्ग के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. बसपा ने इस बार रायपुर से ममता रानी साहू, दुर्ग से दिलीप कुमार रामटेके और कोरबा से दूजराम बौध्द को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि बसपा अब छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

देखें BSP के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट –

बता दें कि इससे पहले बसपा ने जांजगीर-चांपा से डॉ रोहित कुमार डहरिया , बस्तर से आयतु राम मंडावी , राजनांदगांव से देवलाल सूर्यवंशी , महासमुंद से बसन्त सिन्हा, कांकेर से तिलकराम, सरगुजा से संजय एक्का, रायगढ़ से इन्नोसेंट कुजूर और बिलासपुर से अश्विनी रजक को उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब प्रदेश की 11 सीटों पर बसपा प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों से होगा. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर चुके हैं. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलती है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments