थाना प्रभारी केसर पराग ने पत्रकार गोलू कैवर्त को उनके जन्मदिन पर श्रीफल एवं शॉल से सम्मानित किये 

थाना प्रभारी केसर पराग ने पत्रकार गोलू कैवर्त को उनके जन्मदिन पर श्रीफल एवं शॉल से सम्मानित किये 

  रूपेश जोशी कसडोल : कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय जनहितैषी सरल स्वभाव के पत्रकार गोलू कैवर्त का 17 अप्रैल को जन्मदिन रहा।इस अवसर पर पत्रकार गोलू कैवर्त ने जहां अपने जन्मदिन पर सरकारी अस्पताल लवन पहुँचकर मरीजों को फल वितरण कर ईश्वर से उनके जल्दी स्वस्थ होने  की कामना किये। पत्रकार गोलू कैवर्त की जन्मदिन की जानकारी मिलते ही केसर पराग कर्तव्यनिष्ठ थाना प्रभारी लवन ने अपनापन का सकारात्मक परिचय देते हुए  केक एवं मिठाई के साथ जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दिये।इस अवसर पर थाना प्रभारी के साथ  स्टॉफ ने भी पत्रकार श्री कैवर्त को बधाई, शुभकामनाएं देकर  उज्जवल भविष्य की कामना किये।आपको बताते चलें कि पत्रकार श्री कैवर्त शुरू से ही अन्याय ,अत्याचार के विरुद्ध गरीबों के हक के लिए आवाज उठाने वाले पत्रकार के रूप में पूरे जिले में अलग पहचान बनाया है ।साथ ही पत्रकार श्री कैवर्त सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को अपने लेख के माध्यम से अखबार में प्रकाशित कराते हुए जनहितैषी पहल करते हुए आ रहे हैं।इन्ही सार्थक पहल के चलते श्री कैवर्त को थाना प्रभारी लवन एवं स्टॉफ ने जन्मदिन विशेष पर श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किये।शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किए जाने पर पत्रकार श्री कैवर्त ने पत्रकार रूपेश जोशी से कहा अपना पन एवं सम्मान के लिए संवेदनशील थाना प्रभारी केसर पराग एवं पूरे स्टाफ़ का आभार, धन्यवाद है जो मुझे इतना बड़ा जन्मदिन पर उपहार स्वरूप सम्मान मिला, इसके अलावा सभी शुभ चिंतकों का ह्रदय से धन्यवाद कहते हुए आगे भी आप सभी का प्रेम स्नेह एवं आशीर्वाद मिलते रहे कि अपेक्षा भी करते हुए नजर आए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments