परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / फिंगेश्ववर : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में कुछ दिनों से लगातार बाइक चोरी होने से हड़कंप मचा है वहीं एक शातिर बाइक चोर का अजीब कारनामें का खुलासा हुआ है, नदी में रेत के नीचे दबा हुआ एक स्कूटी मिला, पुलिस ने बताया कि यह स्कूटी खेमलला साहू का है जो एक दिन पहले चोरी हो गया था ,जिसे सुबह कुछ ग्रामीणों ने नदी में रेत के नीचे दबा हुआ बाइक का हैंडल देख कर पुलिस को सूचना दिए , खोद कर देखा गया तब पता चला कि यह चोरी हुई स्कूटी है जिसे चोर ने नदी में रेत के नीचे दबा कर छुपा दिया था ताकि बाद में निकाल कर ले जा सके। पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर बाइक चोर की तलाश किया। रेत के नीचे चोरी की स्कूटी मिलने से हड़कंप मच गया, वहीं प्रार्थी खेमलाल साहू फिंगेश्वर का रहने वाला है उनकी बेटी स्कूटी लेकर रामनवमी शोभायात्रा देखने गई थी स्कूटी खड़ा कर अपने सहेली के साथ शोभायात्रा देखकर जब वापस आई तो स्कूटी गायब था। आरोपी बिसोवा विश्वकर्मा फिंगेश्वर का ही रहने वाला है जो 12 साल तक जेल में बंद था और करीब 6 -7 महीना पहले छूटकर वारदात को अंजाम दिया,जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments