13 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे हुआ सम्पन्न

13 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे हुआ सम्पन्न

सरायपाली : महासमुन्द जिले में सेवाभावी हास्पीटल के नाम से जाना जाने वाला अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में बीते दिन  18 अप्रैल को  नवजात शिशु एवं बच्चों का निःशुल्क सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में बच्चों से संबंधित ऑपरेशन जैसे सर का बड़ा होना, उंगलियों का जुड़ा होना, तालु व होंठ का फटा होना, जीप की सुतली, शरीर में गठान, अंडकोष में सूजन, अंडकोष एवं जांघ के आसपास में सूजन, हर्निया, अनडेसेंडेंट टेस्टिस, गोटी का ऊपर होना, जन्मजात मलद्वार एवं पेशाब रास्ते के विकार, अपेंडिक्स, पेट में सूजन, ट्यूमर, गले या पीठ में गठान इत्यादि से संबंधित ऑपरेशन प्रदेश के प्रख्यात पीडियाट्रिक सर्जन डाॅ.रितेश रंजन द्वारा वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं संचालक डॉ.अमित अग्रवाल (अग्रवाल नर्सिंग होम) का सर्जरी विभाग व निश्चेतना विभाग एवं समस्त स्टाफ के  कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ , जिसमे 13 बच्चों का सफल आपरेशन किया गया ।

तेरह मे से 3 ऐसे मरीज व उनके परिजन थे जिनके पास आयुष्मान कार्ड या बीजू कार्ड आदि कुछ भी आधार नहीं था,उनका भी पूर्णतः निःशुल्क आपरेशन किया गया है।  

 इस तरह से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अपनी उदारता व सेवा भावी सोच का परिचय देते हुए, अंचल के जरूरतमंद बीमार लोगों के लिए  संजीवनी केन्द्र बनते जा रहा है।डाॅ.अमित अग्रवाल ने बताया कि,अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों के आपरेशन शिविर के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों का रूकना, खाना, दवाइयां जांच ऑपरेशन पूरी तरह कैशलेस अर्थात निःशुल्क था।  उन्होंने बताया कि इस तरह के विशाल शिविर का आयोजन निरंतर होते जा रहा है, जिससे सभी तबके के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा  है।  इस कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए आगामी 24 अप्रैल को हड्डी रोग से संबंधित व 27 अप्रैल को प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ.संदीप दवे एवं पाँच डाक्टरों की टीम द्वारा मेजर आपरेशन  शिविर का आयोजन रखा गया है।

इस तरह के विशेष शिविर से अंचल के सभी लोगो को अपने ही घर के नजदीक ,बड़े शहर,मेट्रो सिटी में उपलब्ध सभी प्रकार की जटिल बीमारियों की जांच एवं ऑपरेशन बसना में ही हो जाने से समय के साथ साथ आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से लोगो को  राहत मिल रही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments