हनुमान जी भगवान शिव के कौन-से अवतार हैं?जानिए...

हनुमान जी भगवान शिव के कौन-से अवतार हैं?जानिए...

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 -  हनुमान जी भगवान शिव के कौन-से अवतार हैं?
जवाब 1 -   हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार कहा जाता है. 

सवाल 2 - दुनिया का सबसे अनोखा फल कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे अनोखा फल ड्रेगन फ्रूट है.

सवाल 3 - पक्षियों का मगरमच्छ किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - पक्षियों का मगरमच्छ पेलिकन को कहा जाता है.

सवाल 4 - किस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब 4 - कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं.

सवाल 5 - दुनिया की सबसे खतरनाक सेना कहां की है?
जवाब 5 - ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, अमेरिका के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है. इस लिस्ट में रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, भारत ने चौथे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

सवाल 6 - साइकिल का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - साइकिल का आविष्कार जर्मनी में हुआ था.

सवाल 7 - इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
जवाब 7 - शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं.

सवाल 6 - साइकिल का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - साइकिल का आविष्कार जर्मनी में हुआ था.

सवाल 7 - इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
जवाब 7 - शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments