परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : लोकसभा चुनाव हेतु कल महासमुन्द लोकसभा का मतदान सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने क्षेत्र में परिवार जनों के साथ मतदान किये।। तत्पश्चात वे अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के मतदान केंद्र मटिया,उरमाल ,सिहारलटी, भैसमुड़ी,सरनाबहाल,चिखली,मुड़गेलमाल,अमलीपदर के पोलिंग बूथ में पहुंचे और अपने प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए मतदान की जानकारी ली।



Comments