परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव कल अपने मां से मुलाकात करने देर शाम छुरा नगर पहुंचे।जहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किया। वहीं अपनी मां का स्वास्थ्य का हालचाल जाना, कुछ दिन पहले उनके माता जी का गिर जाने से पैर फेक्चर हो गया था। लेकिन अभी सुधार है और वे धीरे सहारे लेकर चलने लगे हैं।
साथ ही उनकी माता जी ने शिकायत करते हुए कहा कि बेटा जब से विधायक बना है मुझे देखने बहुत दिनों में आते हो,जिस पर विधायक ने हंसते लहजे में कहा कि मैं कितना भी बड़ा बन जाऊं आप मेरी पहला गुरु हो जीवन के प्रत्येक क्षण और सम विषय परिस्थितियों में आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे। हां इतना जरूर है कि विधायक के रूप में चुने जाने के बाद पुरा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग मेरे परिवार है और सभी को मुझे समय देना पड़ता है परिवार बड़ जाने के चलते समय कम पड़ जाता है। फिर भी सभी से मिलने व समय देने का प्रयास करता हूं।वहीं कुछ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए वे रवाना हुए।
Comments