किरन्दुल : गौरव राय पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा,आर के बर्मन अति पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देशन में एवं कपिल चंद्रा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल के मार्ग दर्शन में थाना- किरन्दुल के अपराध क्रमांक 18/2024 धारा- 376(2)(ढ) 3(2)(वी)एससी एसटी एक्ट के घटना दिनांक से फरार आरोपी- राकेश के आर पिता के पी राजन उम्र 38 वर्ष साकिन एनसी 47 टाइप ।। एनएमडीसी कॉलोनी किरन्दुल थाना किरन्दुल जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा को पता तलाश कर उसके सकुनत से दिनांक 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसका माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल दन्तेवाड़ा दाखिल कराया गया है। कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा,निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू (थाना प्रभारी किरन्दुल),उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव,हरीराम सिन्हा,नरेश मंडल,भोजराम ध्रुव की विशेष भूमिका रही।



Comments