परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : तेंदुए के आतंक से क्षेत्र के लोग काफी परेशान और दहशत में हैं वहीं 28 अप्रैल को रात में ग्राम दुल्ला के जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर के घर के कोठे से तेंदुए ने तीन बछड़े का एक साथ शिकार किया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इसी क्रम में ग्राम दुल्ला के ही पन्ना ध्रुव के बछड़े का शिकार का प्रयास तेंदुआ के द्वारा किया गया था लेकिन आवाज देने के बाद वह जंगल की ओर भगा जिसके बाद बछड़े का ईलाज करवाने के बाद ठीक हुआ।वहीं इस संबंध में वन विभाग एवं पशु विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है।
क्या रिहाइशी इलाके के समीप तेंदुआ पानी की तलाश में पहुंचता है या फिर पशुओं के शिकार के लिए ये एक सोचनीय विषय है।
किंतु रिहाइशी इलाके में तेंदुआ की घटनाओं को देखकर ग्रामीण अंचलों के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा मानिटरिंग की बात कही जाती है लेकिन घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। साथ ही कुछ जागरूक किसान देख लेने के बाद वन विभाग एवं पशु विभाग को ख़बर कर पोस्टमारडम करवाते हैं मुवावजे के लिए, और जो समय पर नहीं देख पाते वे नहीं करवा पाते हैं। वन विभाग को इस प्रकार की घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए मानिटरिंग और भी तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए जिससे पशु पालकों को नुकसान नहीं उठाना पड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में दहशत कम हो।



Comments