सत्र 2023-24 के अंतिम दिन. कक्षा 5वी के बच्चों को दी विदाई

सत्र 2023-24 के अंतिम दिन. कक्षा 5वी के बच्चों को दी विदाई

 

 राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद  : बसना ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड प्रधान पाठक श्री विजय धृतलहरे कक्षा पांचवीं के बच्चों को विदाई देते हुए सभी बच्चों के पालक एवं जनप्रतिनिधियों ग्रामीणजनो को सादर प्रणाम करते हुए कहा की एक हफ्ते ही हमारा स्कूल भवन बनकर तैयार हुआ है और आज से ग्रीष्म कालीन अवकाश प्रारंभ हो रहा है जो 15 जून तक रहेगा,इन 45 दिनो मे स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल में नहीं रहेंगे, तो स्कूल की देखरेख और उसकी सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों, पालको और सभी ग्रामवासियों को दी, प्रधान पाठक ने ये भी कहा आपकों अपने घर और मंदिर की तरह स्कूल की देखभाल करनी है,गरमी का प्रकोप चरम पर है इसलिए अपने बच्चों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक घर से बाहर निकलने न दें कि बात कही मुख्य रूप से संतराम सिदार सर, देवराज सिदार , सोमनाथ चौहान,सोनू चौहान, रागनी प्रजापति,सोनलिका सिदार,यामनी बरिहा,सत्या बरिहा, योगेश बरिहा, रामाकांत चौहान,जयन्त पटेल,पूर्वश पटेल, टिकेश्वर चौहान, हेमंत बरिहा,तनमय भोई, यशवंत यादव,प्रतिक चौहान,रजविर प्रजापति,रुद्र बरिहा,ट्विंकल सिदार,अचल चौहान,रिया बरिहा, अंजना निषाद,सरधा चौहान, हसीन निषाद, मुस्कान चौहान,खिरकुमारी बरिहा,यशवनि बरिहा, तनुजा बरिहा,शहिल प्रजापति, भुपेंद्र अग्रवाल,पुस्कर सिदार तेजराम अग्रवाल, संजना निषाद, अंकिता बरिहा, सोनिया प्रजापति,मिरा बरिहा,वैदहि भोई बच्चे उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments