रात्रि में रेत की अवैध खनन ,परिवहन, भण्डारण तिल्दा में एक बार फिर रेत के तस्कर हुए सक्रिय, हरकतों से नहीं आ रहा बाज।

रात्रि में रेत की अवैध खनन ,परिवहन, भण्डारण तिल्दा में एक बार फिर रेत के तस्कर हुए सक्रिय, हरकतों से नहीं आ रहा बाज।

 

विजय साहू लवन : कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत तिल्दा में फिर रेत की अवैध खनन एवं परिवहन रात के अंधेरे में तस्कर जुटकर राजश्व नुकसान पहुचाने में भीड़ गए हैं।जिसमें रेत लोडिंग करने वाले मजदूर भी रेत की अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण में बराबर के चोर है।आपको बताते चलें कि लवन के मीडिया कर्मियों के कड़ी मेहनत, कड़ी संघर्ष ,जबरदस्त मोर्चा खोलने के बाद जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग ने नियमित एक कर्मचारी सुबह से शाम तक तैनात किए गए हैं लेकिन जैसे हीकर्मचारी ड्यूटी समाप्त करके वापसी बलौदाबाजार रवाना होने के कुछ घंटे बाद रात्रि में तिल्दा के रेत के अवैध तस्कर जिला प्रशासन को फिर एक बार ठेंगा दिखाते हुए अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण किसी गुप्त जगहों पर करके रोजाना लाखो की राजश्व नुकसान पहुचाने में भिड़ने की खबर सूत्रों से मीडिया कर्मियों को प्राप्त हो रहा है।रेत लोडिंग गाड़ियों के सरपट दौड़ने से गॉव की गलियां बद से बदतर तो है ही सदियों बाद बनी तिल्दा-डोंगरीडीह पहुँच पक्की सड़क खस्ताहाल हो चुका है जिसमें चलने वाले ग्रामीणों एवं राहगीरों को हिचकोले खाते हुए चलने पर मजबूर हैं।वही जिला प्रशासन, जिला कलेक्टर एवं जिला खनिज विभाग के लाख समझाने हिदायत देने के बावजूद तिल्दा के रेत तस्करी में लगे कुछ जनप्रतिनिधियों एवं कुख्यात रेत तस्कर टीम के सदस्य अपनी दबंगई एवं गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहा है।जिस पर ग्रामीणों एवं मीडिया कर्मियों ने डंडा डालने की गुहार जिला कलेक्टर, खनिज विभाग से किये गए हैं।एवं आने वाले समय में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने की बात प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश सिंघम ने बताया है।वंही जिला प्रशासन आने वाले दिनों में बड़ी नकेल कसने की तैयारी में है, जिससे रेत तस्करों के हौसले पस्त होने वाले हैं।सच्चाई यह भी है कि बारिश को कुछ ही महीने बचे हैं ऐसे में रेत तस्कर बारिश में अधिक दाम में रेत खपाने के लिए कुछ गोपनीय एवं खुफिया जगहों पर अभी से सैकड़ों ट्रक एवं हजारों ट्रैक्टर रेत की अवैध भण्डारण में जुटने की खबर सूत्र के हवाले से लगातार मिल रहा है।तिल्दा में कुछ बदनाम प्रवृत्ति के रेत तस्करों की करतूतों से ग्रामीण परेशान हैं ये सभी रेत तस्कर ग्रामीणों के अलावा मीडिया कर्मियों को लगातार धमका रहे हैं।

खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई के अलावा प्रशासन गंभीरता से लेते हुए कानून हाथ में लेने वाले रेत तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का आदेश जारी किये जाने चाहिए ताकि प्रशासन के पक्ष में आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियों एवं ग्रामीणों को बल मिलेगा इससे रेत के अवैध कारोबारियों का मनोबल टूटेगा।

खनिज अधिकारी बलौदाबाजार अवधेश बारीक ने कहा कि रात्रि गस्त कार्रवाई का रणनीति बन गया है, बहुत जल्द रेत तस्करों के ट्रैक्टरो पर लगाम लगेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments