परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : ग्राम गिधनी निवासी चिरंजीवी पुनितराम ठाकुर के यहां जन्मोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था।जिसमें बिंन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनकराम ध्रव का आगमन हुआ जहां पीला चावल लगाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चा उनके गृह निवास में पहुंचकर सहपरिवार से मिलकर हाल-चाल जाना और नवजात शिशु एवं सहपरिवार को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस मौके पर प्रमुख रुप में परिवार के सदस्य गण देवनाथ ठाकुर,केशरी ठाकुर,रोमनाथ ठाकुर,अनुज ठाकुर,गीता ठाकुर,रोमनाथ ठाकुर,देवकी ठाकुर,हेमलाल ठाकुर,देवांगन ठाकुर,केशरी ठाकुर,एवं समस्त ठाकुर परिवार सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Comments