
रायपुर/बेमेतरा : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के ठीक पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव महेन्द्र कुमार देवांगन (अधिवक्ता) ने अपने समर्थकों के साथ आज बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय में आयोजित विशाल जनसभा में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,सांसद विजय बघेल,कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये मुख्यमंत्री साय ने भगवा गमछा पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने के पश्चात महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि राष्ट्र हित तथा मोदी जी के कार्य एवं नीतियों से प्रभावित होकर आज हम सभी लोग बीजेपी में शामिल हुये है।
बीजेपी में शामिल होने वाले में सर्व श्री खुमान देवांगन,मेघराज तरार, उमाशंकर देवांगन,अजय देवांगन,देवेन्द्र देवांगन, ईश्वरी देवांगन, विद्यानंद राजपूत,भुनेश्वर यदु, कौशल कुमार माथुर, लक्ष्मी नारायण आहिरे, मनोहर राजपूत, नन्द कुमार देवांगन, विकास देवांगन, कुँवर राम कुम्भकार, मनीष देवांगन, सहस राम ध्रुव, गोपाल देवांगन, सागर देवांगन, मोहन देवांगन, मनोज देवांगन, लखन साहू, रामकुमार साहू,अमित देवांगन,दीपक देवांगन,टिकेंद्र देवांगन, कार्तिक राम देवांगन,देव प्रसाद बंजारे,रामटहल कुर्रे, दिनेश चक्रवर्ती,टीका राम निषाद, रामसकल साहू, टिकेंद्र शर्मा,तिजू राम साहू,भीखू राम साहू,प्रधमन टंडन, निर्मल साहू,योगेश शर्मा, राजकुमार यदु,लक्ष्मीकान्त साहु, नरेश दास वैष्णव,ओंकार साहू तथा अन्य लोग बड़ी संख्या शामिल हुये.उपरोक्त सभी का पार्टी में प्रवेश होने पर भाजपा नेता श्री आनंद वल्लभ सिंह ठाकुर,अंजू बघेल, टार्जन साहू,विकास शुक्ला, चंद्रपाल साहू ,चैन साहू,आदि ने कहाकि श्री देवांगन जी एवं उनके समर्थकों के आने से निश्चित ही पार्टी को लाभ होगा.



Comments