श्री संकल्प मिशन अस्पताल गरीबों की सेवा के लिए तत्पर

श्री संकल्प मिशन अस्पताल गरीबों की सेवा के लिए तत्पर

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा  : गरियाबंद जिले के छुरा नगर हरदी मार्ग पर स्थित श्री संकल्प मिशन अस्पताल अपनी सेवाओं के लिए तत्पर दिखाई पड़ती है। इस अस्पताल में कोरोना काल में भी कई मरीजों को काफी राहत दिया गया था जहां ईलाज के दौरान मेडिसिन का पैसा लिया जाता था और डाक्टर अपनी फीस एवं अस्पताल के कमरे और बिस्तर का चार्ज नहीं लिया जाता था। वहीं क्षेत्र के कई मरीजों का आयुष्मान कार्ड में ही ईलाज हो जाता है और पैसा एक साथ नहीं होने पर क्षेत्र के पहचान के मरीजों को आधा पैसा बाद में भी देने की सुविधा भी दी जाती है।वहीं अब इस क्षेत्र के छुरा, गरियाबंद जिले के शासकीय अस्पतालों में सेवा देने के बाद डा. जी एल टंडन अपनी सेवाएं श्री संकल्प मिशन अस्पताल में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं डॉ टंडन काफी अनुभव शील माने जाते हैं और क्षेत्र के लोग उनके पास ईलाज के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।

  वहीं श्री संकल्प मिशन अस्पताल के संचालक हेमचंद देवांगन से बात करने पर बताया कि वे एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और अपनी कैरियर की शुरुआत दूसरे के पास मेडिकल में काम करने से की वहीं फिर स्वयं का मेडिकल खोला और बाद में उन्होंने इस अस्पताल की शुरुआत की और इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य था कि इस क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों को रायपुर तक ना जाकर उनकी ईलाज यहीं पर हो सके। हालांकि उन्होंने कहा कि अस्पताल में मेडिसिन और डाक्टरों को बिना वेतन के अस्पताल चलाना तो संभव नहीं है लेकिन मरीजों से यथासंभव कम पैसे एवं आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से प्रयास किया जाता है कि मरीज को ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े। वहीं धीरे धीरे यहां सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है जिससे मरीजों को छोटी-मोटी चेकप के लिए राजधानी रायपुर तक न जाना पड़े।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments