परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में बच्चों के लिये समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 1 मई से 15 मई तक प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन 2 घंटे के समर कैम्प में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, मिट्टी के खिलौने बनाना, डांस, म्यूजिक, रंगोली, मेहंदी, योगा, खेलकूद, इमला लेखन, स्पोकन इंग्लिश, ड्राइंग और पेंटिंग तथा फायरलेश कुकिंग जैसे गतिविधियों को सिखाया जा रहा। उक्त समर कैंप का आयोजन सेजेस छुरा के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा के दिशानिर्देश के अनुसार लगातार 3 वर्षों से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किया जा रहा है। इस समर कैंप में विद्यार्थी बढ़चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं और अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हैं। इस तरह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अन्य बौद्धिक गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है।
Comments