रायपुर : एम्स रायपुर के द्वारा विभिन्न केटेगरी के कुल 22 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रीत किए थे. जिसके लिए अब सिर्फ 5 दिन शेष बचे हैं. यानी 14 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी से निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाये गए हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो एम्स रायपुर भर्ती पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार रोजगार समाचार पर, आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान ऑफिशियल नोटिफिकेशन से कर लें, उसके बाद ही अपनी पात्रता के अनुसार विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें. पदों की संपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाएं.
विभाग का नाम :- एम्स रायपुर (AIIMS Raipur)
भर्ती बोर्ड :- AIIMS
पदों के नाम :-
पदों की संख्या :- कुल 22 पद
वेतनमान :- ₹ Level 7 – Level 14/-
पात्रता :- Graduate/Post Graduate/Medical Degree/प्रतिनियुक्ति नियमों के अधीन
आयु सीमा :- 21 से 56 वर्ष के बीच
नौकरी स्थान श्रेणी :- Chhattisgarh
चयन प्रक्रिया :- भर्ती प्रक्रियाओं में प्रदर्शन के आधार पर



Comments