रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2024 के अपने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। पिछली बार की तरह बोर्ड परीक्षाओं में इस बार भी प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी हैं। दसवीं कक्षा में जशपुर की रहने वाले सिमरन शबा ने टॉप किया तो वही 12वीं में महासमुंद की बेटी महक अग्रवाल ने बाजी मारी। बेटियों की इस सफलता से गदगद प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा हैं, “शाबाश बेटियों।”
सीएम साय के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया कि, दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है। निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे। एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी।”
माशिमं की ओर से जारी किये गए परिणाम के मुताबिक़ इस बार के नतीजों में पिछले बार के मुकाबले सुधार देखें को मिला हैं। आंकड़ों की मानें तो 12वीं का परिणाम 80.74 प्रतिशत जबकि 10वीं का 75.64 फ़ीसदी रहा।
बता दें कि सीजी बोर्ड 10वीं में 342511 छात्र और 12वीं में 254906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा सीजीबीएसई के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले द्वारा किया गया। चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके। सीजी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने यह जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद अब टॉपरों को राज्य सरकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से दोनों क्लास के टॉपरों के नाम अलग-अलग जारी किए गए हैं। इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक , वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक हुई थी।
Comments