बोर्ड की परीक्षाओं में बलौदाबाजार भाटापारा जिले का दबदबा,बेटियों ने जिले का बढ़ाया मान, कलेक्टर ने सभी छात्रों को गुलदस्ता भेंटकर दिये बधाई

बोर्ड की परीक्षाओं में बलौदाबाजार भाटापारा जिले का दबदबा,बेटियों ने जिले का बढ़ाया मान, कलेक्टर ने सभी छात्रों को गुलदस्ता भेंटकर दिये बधाई

 


गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें बलौदाबाजार भाटापारा जिले ने दबदबा कायम किया है। जिले में पहली बार एक साथ 5 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।जिसमें,12वीं के 4 एवं 10 वीं में 1 छात्र ने शामिल है। सबसे खास बात यह है की सभी छात्र लड़कियां है। इस अवसर पर प्रावीण्य सूची में प्राप्त विद्यार्थियों को उनके पालक एवं संस्था प्रमुख की उपस्थिति में कलेक्टर के एल चौहान द्वारा मोमेन्टो,गुलदस्ता, मुंह मीठा  कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिएं।हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कोपल अंबष्ट पिता  कुणाल अंबष्ट स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय गुरूघासी दास इंग्लिश मिडियम शास.उ.मा.वि.कसडोल प्रावीण्य सूची में 97.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, प्रीति पिता श्री मतवाली शास.उ.मा.वि. करहीबाजार 96.80 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, डॉली पटेल पिता  लखन लाल पटेल गुरूकुल इंग्लिश मिडियम हायर सेकेण्डरी बलौदाबाजार 95.80 प्रतिशत के साथ छठवां स्थान एवं अदिति साहू पिता  बिमल साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष् विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शिवलाल मेहता शास.उ.मा.वि.भाटापारा 95.80 प्रतिशत के साथ छठवां स्थान प्राप्त किये है।

इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में निधि साहू पिता  विक्रमचंद साहू स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय गुरूघासीदास इंग्लिश मिडियम शास.उ.मा.वि. कसडोल प्रावीण्य सूची में 98.00 प्रतिशत के साथ पंचम स्थान प्राप्त की है। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 17913 पंजीकृत हुये। इनमें से 7839 बालक, 9695 बालिकायें कुल 17534 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 17519 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 12052 है। इस प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में जिले के परिणाम 68.79 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी 4609, द्वितीय श्रेणी 6245 तथा तृतीय श्रेणी 1198 प्राप्त किये। 1089 परीक्षार्थी पूरक पात्र एवं 4378 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 12734 पंजीकृत हुये। इनमें से 5343 बालक., 7278 बालिकायें कुल 12621 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 12620 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9702 है। इस प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले के परिणाम 76.87 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी 3555, द्वितीय श्रेणी 6434 तथा तृतीय श्रेणी 713 प्राप्त किये। 1179 परीक्षार्थी पूरक पात्र एवं 1739 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।  इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी  हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक, आर. के. शर्मा सहायक संचालक, के. एस. मेरावी   के. के. गुप्ता  बी.आर.पटेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहित बड़ी संख्या में परिवार जन भी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments