परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में 12 वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं से विद्यालय की छात्रा अदिति सिंह ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर अपना जगह बनाया है। इसी तरह सौरभ सितलानी 87.80 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, गगन शर्मा 87.40 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान, नितेश चंद देवांगन 85.60 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान एवं साक्षी दीवान 81.40 प्रतिशत अंक के साथ पाँचवे स्थान पर रहे। कक्षा 10वीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 82.35 प्रतिशत रहा जिसमें जिज्ञासा साहू 96.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर अपना जगह बनाया है। जिज्ञासा साहू राज्य की प्रावीण्य सूची टॉप 10 से मात्र 02 अंक से वंचित रह गयी।

इसी तरह दीप सचदेव 92.67 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, लीना कँवर 92.17 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान, शेख जाबिर 88.17 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ एवं तानिया चंद्राकर 87.83 प्रतिशत अंक के साथ पाँचवे स्थान पर रहे। एक ओर 12 वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने ख़ुशी जाहिर की तथा एक तरफ प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज करने से मात्र 02 अंक से वंचित रहने पर थोड़ी निराशा है। तथा जिज्ञासा साहू से चर्चा उपरांत पुर्नमूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिये कहा गया है छात्रा और शिक्षकों के मुताबिक परिणाम में परिवर्तन की पूरी उम्मीद है। उत्कृष्ट परिणाम देने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं से सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की है।



Comments