विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल बालोद में मरीजों को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया

विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल बालोद में मरीजों को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया

 

बालोद :  विश्व रेडक्रास दिवस का आयोजन बालोद बस स्टैंड के ऊपर ऑडिटोरियम हॉल में किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत श्री चंद्रवाल जिलाधीश gf एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी बालोद, अध्यक्षता श्री डॉ एमके सूर्यवंशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय संजय कन्नौजे सीईओ जिला पंचायत बालोद, श्रीमती शीतल बंसल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद, जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पीसी मरकले श्री डीडी मंडले जनपद पंचायत डौण्डी, श्री आलोक जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद व श्रीमती कमला वर्मा आजीवन सदस्य उपस्थित थी ।आज के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी व हेनरी ड्यूनांट के तैल चित्र में दीपक जलाकर व माल्यार्पण कर की गई। जिला अस्पताल बालोद में भर्ती सभी मरीजों को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया, इस कार्य में सीएमएचओ बालोद, सिविल सर्जन आर के श्रीमाली, सपन जेना, शशि कला देशमुख, रोहित  देशमुख, सौरभ शर्मा, व अन्य सदस्यों के द्वारा प्रदान किया गया ।आज का कार्यक्रम मतदाता मित्र सम्मान समारोह के तहत विधानसभा 2023 व लोकसभा 2024 में कार्य करने वाले रेडक्रॉस वालेंन्टियर जिन्होंने जागरूकता अभियान व मतदान दिवस के दिन सेवा का कार्य किया ऐसे सभी 220 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं किट बैग देकर सम्मान किया गया ।संजय बंजारे व टी.के.साहू के नेतृत्व में बच्चों ने रैली निकाल कर जल बचाने व नशा से दूर रहने का संदेश दिया ।जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार ने रेडक्रास के संबंध में जानकारी एवं वर्ष भर की गतिविधियो से अवगत कराया।

अध्यक्षता भाषण डॉ एमके चंद्रवंशी ने रेड क्रॉस के सात सिद्धांतों मानवता ,एकता , स्वैच्छिक  सेवा,पर प्रकाश डालते हुए हम सभी को सबसे पहले अपने अंदर मानवता रखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संजय कन्नौजे सीईओ जिला पंचायत बालोद  ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान दिवस और मतदाता जागरूकता में सहयोग देने के लिए धन्यवाद एवं हमेशा इस तरह के प्रशासनिक कार्य में सहयोग देने की अपील की।    मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले विश्व रेडक्रास की बधाई देते हुए स्वास्थ्य,सेवा, एवं मित्रता को सार्थक बताते हुए कोरोना काल में सेवा, निक्षय मित्र बनकर क्षय मरीजों को पोषण आहार देना, स्वच्छता अभियान, यातायात सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर सामाजिक संदेश देना रेडक्रास के उद्देश्य की पूर्ति करता है, रेडक्रास  द्वारा किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन रेडक्रास  के प्रत्येक कार्य में सहयोग प्रदान करेगा ।

कलेक्टर बालोद ने देहदान  करने वाली सेवानिवृत्ति व्याख्याता श्रीमती कमला वर्मा को इस तरह के पुण्य  कार्य हेतु साधुवाद व रेडक्रास की तरफ से आभार व्यक्त किया एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं आभार जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पीसी मरकले द्वारा प्रेषित की गई। उक्त आयोजन में जिला संगठक रेडक्रास चन्द्रशेखर पवार, श्रीमती शशिकला देशमुख, लिली पुष्पा इक्का, रूपनारायण देशमुख, रोहित देशमुख, कादम्बिनी यादव, सीमा सुशील जामवंते,उमेश साहू, किशोर मेहरा, संजय बंजारे, मधुमाला कौशल , नरेंद्र यादव, एवं जिले के रेडक्रास छात्र छात्राएं उपस्थित थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments