राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद : बसना ब्लाक के ग्राम बिलखंड के पानी टंकी से लिंकेज है जिससे टंकी के पानी जमीन पर गिर रहा है। अभी के भीषण गर्मी के कारण हैंड पंप से पानी नहीं निकल रहा है दुसरी तरफ प्रधानमंत्री नल जल योजना से बनी टंकी में बहुत मुश्किल से बार बार ठेकेदार को बोलने के बाद बोर के कनेक्शन तो करवा दिया बाद में देखा गया की पानी टंकी में पानी भरने के बाद टंकी के चारों तरफ से पानी बह रहा है कई जगह तो यैसे है की गली का पाइप फटा हुआ है और कई जगह घर तक कनेक्शन नहीं हुआ है, पाइप डालने के लिए तोड़े गए सी सी रोड का नहीं सी सी हुआ है जिससे इस वर्ष के बरिश में ग्रामीणों को किचड़ का सामना करना पड़ सकता है।
जिसकी सूचना ठेकेदार को देने के बाद भी ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ग्रामीणों कहना है कि यैसे में प्रधानमंत्री नल जल योजना केवल दिखाने के लिए है और ठेकेदार को पैसा कमाना है चाहे ग्रामीण कुआं, तालाब, नदी का पानी पिये ठेकेदार को कोई लेना देना नहीं है। इसके पहले भी एक बार न्यूज़ में लगा चुके फिर भी शासन प्रशासन अभी तक ध्यान नहीं दे रहे है।



Comments