दंतेवाड़ा : 17 मई शाम को यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे किशोर जो आये दिने तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाते है जिन्हें पकड़ कर चालानी कार्यवाही कर हिदायत भी दिया गया।पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा गौरव राय के निर्देशानुसार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से दन्तेवाडा शहर के चौक चौराहों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले,तेजगति से वाहन चलाने,बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों,अवैध सायलेंसर,बिना लायसेंस वाले वाहनों चालकों पर कार्यवाही करते हुये यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने संबंधी दिषा निर्देष दिये।विशेष तौर पर नाबालिग वाहन चालक को इस दौरान पकड़ कर यातायात नियम व ऐसे नाबालिगों पर कार्यवाही करते हुये 18वर्ष पूर्ण न होने तक वाहन चालन न करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा की दुपहिया वाहन चालन करते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चालन करते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें जिससे की दुर्घटना के दौरान होने वाले जोखिम को कम किया जा सके।इस कार्यवाही की दौरान एएसआई जितेन्द्र त्रिपाठी,सम्पत कोसमा,आरक्षक-वेदप्रकाष राजपूत,श्रीनू वेंजाम,चन्द्रदेव नाग व अन्य यातायात का अमला मौजूद रहा।
Comments