निजी अस्पतालों से थक हार कर सिम्स पहुंची ग्रामीण महिला का सफल ऑपरेशन,पेट से निकाला गया 10 किलो का ट्यूमर

निजी अस्पतालों से थक हार कर सिम्स पहुंची ग्रामीण महिला का सफल ऑपरेशन,पेट से निकाला गया 10 किलो का ट्यूमर

बिलासपुर :  सिम्स अस्पताल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. निजी अस्पतालों से थक हार कर सिम्स पहुंची एक ग्रामीण महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट से 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन का ट्यूमर निकाला गया है. स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर संगीता रमन जोगी के नेतृत्व में टीम ने आज ऑपरेशन किया गया. मरीज ठीक होकर सिम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रही है. सफल ऑपरेशन कर एक गरीब मरीज को नया जीवनदान देने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण और सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे ने डॉक्टरों, नर्सों और सहयोगी टीम को बधाई दी है.

सिम्स अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एस नायक ने बताया कि मरीज लगनी बाई पति हरिशंकर, उम्र 35 वर्ष, बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी की रहने वाली है. वह पिछले एक साल से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी. 4 महीनो से पेट में सूजन आने लगी, जो कि बढ़ते जा रही थी. प्रायवेट अस्पताल में जांच में पेट में ट्यूमर होना बताया गया, परंतु कई अस्पतालों में दिखाने के बाद भी उसे उचित लाभ नहीं मिल पाया. ट्यूमर इतना बढ़ चुका था मानो वह 9 महीने की गर्भवती लग रही थी. मरीज को सांस लेने में परेशानी और अन्य परेशानी बढ़ने लगी.

जिसके बाद महिला सिम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भर्ती हुई. सभी जरूरी जांचों के बाद 18 मई 2024 को सिम्स में जटिल आपरेशन करके महिला के पेट से 10 किलो वजन का ट्‌यूमर निकाला गया जो उसके अंडाशय में था. आपरेशन स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी द्वारा किया गया. उनकी टीम में डॉ. दुर्गा कौशिक, डॉ. सोमा बैंकट कोटा, डॉ. वर्णिका पाण्डेय, डॉ. प्राची तिवारी और अन्य डाक्टर शामिल थे. बेहोशी डॉक्टर राकेश निगम विभागाध्यक्ष ऐनेस्थिसिया और उनकी टीम द्वारा दी गई. आपरेशन में स्टाफ नर्स दीपा और अन्य ओटी स्टाफ का विशेष योगदान रहा. मरीज का आपरेशन सफल रहा और वह सिम्स के स्त्री रोग विभाग में स्वास्थ लाभ ले रही है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments