राजनांदगांव : बुद्ध पूर्णिमा से एक दिन पहले 22 मई बुधवार व्रतादौ पूर्णिमा के अवसर पर शहर की समाज सेवी महिलाओं ने जगतधात्री मां अंबे-जगदम्बे, दुर्गा की षोडशोपचार सहित अभिषेक किया। इस दौरान पंडित मोहन शास्त्री के श्री मुख से वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज होती रही। नगर की समाज सेवी महिला एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती शारदा तिवारी के भवानी नगर स्थित निवास स्थान में हुई उक्त पूजा-अभिषेक कार्यक्रम में श्रीमती शारदा तिवारी सहित पुष्पा सोनी, प्रलिा डेकाटे, रचना मिश्रा, ऋषिका मिश्रा सहित अन्य समाजसेवी महिला उपस्थित थी।
महिलाओं ने मां दुर्गा के अभिषेक के उपरांत सामूहिक स्वरों में आरती वंदन का गान किया। इस अवसर पर श्रीमती तिवारी ने कहा कि बैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी व्रतादौ पूर्णिमा पर मां दुर्गा, अंबे, जगदंबे का अभिषेक किए जाने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती हैै और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। पंडित मोहन शास्त्री ने बताया कि बैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर मां दुर्गा की पूजा-अभिषेक का विधान है। उन्होंने बताया कि बैशाख चतुर्दशी पर पाताल भैरवी मंदिर में माताजी का विधिविधान के साथ अभिषेक किया गया। उन्होंने मां दुर्गा की पूजा-अभिषेक में शामिल महिलाओं को मातारानी में चढ़ावा किए गए फल-फूल मिष्ठान का अंश प्रसादी रूप में ग्रहण कराया। श्रीमती तिवारी ने बताया कि आगामी दिनों 8 जून को वट सावित्री का व्रत है जिसमें कुवारी व शादी-शुदा महिलाए वट वृक्ष का पूजन कर अपने सौभाग्य की कामना करेंगी। समाज सेवी सौभाग्यवती महिलाए इसकी पूर्व तैयारी में जुट गई है।



Comments