जिला बॉक्सिंग संघ के डाकलिया अध्यक्ष बनें

जिला बॉक्सिंग संघ के डाकलिया अध्यक्ष बनें

राजनांदगांव  :  विगत दिनों राजनांदगांव जिला एमोचर बॉक्सिंग एसोसिएशन के गठन हेतु बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री नरेश डाकलिया ‘पूर्व महापौर’ को अध्यक्ष बनाया गया तथा सी.एम. ठाकुर राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्लेयर को सचिव एवं हॉकी खिलाड़ी ज्ञानचंद जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

संघ के संरक्षकगण - पदम श्री डॉ. पुखराज बाफना जी, श्री बहादुर अली जी, श्री सुशील कोठारी जी, श्री जितेन्द्र मिश्रा जी संस्था की अन्य समिति निम्नानुसार गठित की गई। उपाध्यक्ष- प्रवीण मेश्राम, सहसचिव नरेश रामटेके। कार्यकारिणी सदस्य - श्री धनराज सोनी, श्री भारत भूषण पांडे, श्री वीरेन्द्र झा, श्री नरेन्द्र यादव (गोलू) श्री नीतिन शर्मा, श्री दीपक सोनी, श्री टामेश्वर बंजारे है।

उपलब्धियां - श्री डाकलिया ने बताया कि अल्प समय में संघ के खिलाड़ी श्री रोहन ठाकुर ने यूथ राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता पटना में भाग लिया। कु. दीपा चन्द्रवंशी एवं गौरव राव ने विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व किया एवं शास. उच्च. माध्य. शाला सोमनी से बच्चो को जूनियर नेशनल में भाग लिये हिमांशु बघेल, लक्की, हेमन्त । 

श्री डाकलिया ने बताया कि बॉक्सिंग खेल के प्रति रूझान बढ़ाने के लिये भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ो का प्रदर्शन मैच राजनांदगांव में कराया जायेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments