IPS सुनील शर्मा के मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए छत्तीसगढ़ राज्यपाल के एडीसी

IPS सुनील शर्मा के मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए छत्तीसगढ़ राज्यपाल के एडीसी

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है। आईपीएस सुनील शर्मा को छत्तीसगढ़ के राज्‍यपाल का एडीसी पदस्‍थ किया गया है। बता दें कि वे 2017 बैच के आईपीएस श्री शर्मा अभी पीएचक्‍यू में पदस्‍थ हैं। इस संबंध में विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश भी जारी कर दिया है।

एडीसी सुनील शर्मा मूलतः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले है। 12वीं के बाद शिक्षक की नौकरी उन्होंने ज्वाइन कर ली थी। फिर वे दिल्ली पुलिस में 5 साल सब इंस्पेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने। सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग खत्म कर उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ था। वर्तमान में अब उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का एडीसी अर्थात परिसहाय बनाया गया है।

बता दें कि सुनील शर्मा ने 18 दिसंबर 2017 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की थी। सुनील शर्मा छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में आजाद चौक सीएसपी, सरगुजा जिले के एडिशनल एसपी रहे हैं। साथ ही बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग सुकमा जिले में हुई थी। सुनील शर्मा पुलिस मुख्यालय में भी एआईजी रहे हैं। सरगुजा जिले के एसपी रहे हैं। बस्तर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने पांच लाख के ईनामी नक्सल कमांडर बस्ता भीमा को ऑपरेशन चला कर एनकाउंटर करने के चलते सुनील शर्मा को सीआरपीएफ डीजी डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments