किरंदुल : केंद्रीय विद्यालय किरंदुल में 05 जून से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर के अंतर्गत बुधवार 05 जून को प्राचार्य बलजिंदर सिंह एवं जगदीश नारायण के नेतृत्व में सभी शिक्षकों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित करने एवं उन्हें पानी देने का कार्य सौंपा गया।विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए एवं उनकी सिंचाई की।इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित अच्छी आदतों को अपनाने पर भी चर्चा की गई, जैसे स्वस्थ और पोषक आहार खाना, हाथों को अच्छी तरह से धोना इत्यादि। स्वस्थ रहने के लिए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के योगासनों का प्रदर्शन भी किया।पूरा कार्यक्रम सफल रहा और विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।



Comments