किरंदुल : किरंदुल टाइप थ्री स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में हवन पूजन आरती के पश्चात नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बुधवार शाम एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक ने किया।इस अवसर पर शीतला माता मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवम मातृशक्तियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न पुष्प के पौधों का रोपण भी किया गया।अंत में प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान महाप्रबंधक उत्पादन आर राजाकुमार,डीजीएम बी के माधव,एनएमडीसी अधिकारी एस के कोचर,एस के बंसोड़,श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना,एसके एमएस सचिव राजेश संधू, अध्यक्ष देवरायलु,रामादीन पटेल,दिनेश साहू,पार्षद ईला पटेल,दिलीप गायकवाड़,नागेश एवम मातृशक्तियां उपस्थित थे।



Comments