एनएमडीसी बचेली परियोजना में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

एनएमडीसी बचेली परियोजना में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

 

बचेली  : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बी वेंकटेश्वरलु अधिशासी निदेशक के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस-2024, बैलाडीला लौह अयस्क खान,बचेली काॅम्प्लेक्स द्वारा हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा घोषित विषय “भूमि का पुर्नोद्धार, मरुस्थलीकरण और सुखे से निपटने की शक्ति” पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम जैसे वृक्षारोपण, निबंध लेखन,नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएं तथा जूट थैलों का वितरण आयोजित किये गये।   कार्यक्रम में सर्वप्रथम बी वेंकटेश्वरलु,अधिशासी निदेशक द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसके उपरान्त डीपी शेट्टी,एसएम जगदीश्वर,जे सी दास, जागेश्वर प्रसाद,देबाशीष पाॅल एवं अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा संपन्न किया गया।जिसके उपरान्त बी वेंकटेश्वरलु अधिशासी निदेशक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित सभी सम्मान्नीय अधिकारी एवं युनियन प्रतिनिधी द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर संबोधन दिया गया।  

बीआईओएम, बचेली काॅम्प्लेक्स द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को कम करने हेतु जुट थैला का वितरण करने का निश्चय किया गया है। जिसका शुभारंभ बी वेंकटेश्वरलु अधिशासी निदेशक द्वारा सभी विभागाध्यक्षो एवं युनियन प्रतिनिधियों को जुट थैला प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में आगे विजेताओं को बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।अंत में अंशुमान त्रिपाठी,सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments