साँप सीढ़ी गेम तथा सोशल मीडिया हैकिंग के संबंध में कार्यशाला का समापन किया गया

साँप सीढ़ी गेम तथा सोशल मीडिया हैकिंग के संबंध में कार्यशाला का समापन किया गया

 

पिथौरा  : चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, आई आई टी भिलाई इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार एवं पं. रविशंकर शुक्ल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. एस. एस. तिवारी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शेखर कानूनगो के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता के संबंध में तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिवस सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर अपराध तथा वित्तीय प्रबंधन को सांप सीढ़ी गेम के माध्यम से करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सिंह एस आई साइबर सेल महासमुंद तथा रंगेश कुमार साहू यंग प्रोफेसनल जनपद पंचायत बसना उपस्थित थे। प्रथम सत्र में संतोष सिंह के द्वारा सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं हैकिंग से बचने के उपाय पर प्रकाश डाला गया जबकि दूसरे सत्र में रंगेश कुमार साहू के द्वारा वित्तीय प्रबंधन की जानकारी सांप सीढ़ी गेम के माध्यम से दी गयी। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. एस एस तिवारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें प्राध्यापकगण डॉ. एस एस दीवान, डॉ. सीमा अग्रवाल, रामकुमार रविदास तथा अन्य स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे। तकनीकी सहायक के रूप में दीपक साहू तथा सुमीत कुमार पटेल मौजूद थे, जिन्होंने सत्र के अंत में फीडबैक फॉर्म के माध्यम से सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यशाला में लगभग 60 छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। समापन समारोह के समय महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के तकनीकी सहायकों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments