गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में 10 जून को हुई उत्पात हिंसा एवं आगजनी की घटना का आंच राजधानी रायपुर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचा जिससे सरकार एवं जिला प्रशासन को चिंतित कर दिया है।इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार फूल एक्शन में आ चुका है जहां सरकार के आदेश के बाद जिला बलौदाबाजार पुलिस हिंसक एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों एवं उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करने का सिलसिला लगातार जारी है।
फरार आरोपियों की तलाश पुलिस चप्पे चप्पे पर करती हुई दिख रही है।वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार बलौदाबाजार के वर्तमान जिला कलेक्टर के एल चौहान, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार पर गाज गिराते हुए हटाकर उनके बदले नए एस पी, नए कलेक्टर की पदस्थापना सूची देर रात को जारी किये गए हैं।नए पदस्थापना सूची के अनुसार बलौदाबाजार कलेक्टर अब दीपक सोनी ,एस पी विजय अग्रवाल होंगे।आपको बताते चलें कि बलौदाबाजार के नए कलेक्टर दीपक सोनी रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाए एवं अतिरिक्त प्रभार आयुक्त मनरेगा शाखा में पदस्थ थे, वंही नए एस पी विजय अग्रवाल अम्बिकापुर पुलिस अधीक्षक के पद पर आसीन थे।





Comments