गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : बुधवार 12 जून को प्रातः 11:30 बजे तिल्दा नेवरा निवासी विष्णु प्रसाद शर्मा जोगी आजाद चौक स्थित ऑफिस में बैठे थे जैसे ही बाहर का चुकारा लाकर 27 लख रुपए दराज में रखें वैसे ही दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंदूक की नोक पर बीच बस्ती में दिनदहाड़े लूट करली गई है घटना की जानकारी संबंधित थाने में की गई डकैतों की खोजबीन के लिए पुलिस द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है इस घटना से खरोरा वासी डरे हुए एवं सहमे हुए हैं नगर वासियों ने अपील की है अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी हो नहीं तो नगर बद का आयोजन किया जाएगा



Comments