विश्व रक्तदान दिवस शिविर में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा हुए शामिल

विश्व रक्तदान दिवस शिविर में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा हुए शामिल

 


रितिक वैद्ये भाटापारा : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 100 से अधिक रक्तविरो का नगर भवन भाटापारा में किया गया सम्मान, आपको  बता दे 14 जून को विश्वरक्तदान दिवस को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वधर्म रक्त दान सेवा संस्थान के द्वारा नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए । जिनके हाथो लगभग 100 रक्तदान करने वाले रक्तविरो का प्रस्सति पत्र देकर सम्मान किया गया ।वही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव हित मे युवा काफी बेहतर व प्रसंसनीय कार्य कर रहे है और जरूरतमंद लोगों को अपना रक्त देकर उनकी जान बचा रहे है।बता दे सर्वधर्म रक्तदान सेवा संस्थान पूरे छत्तीसगढ़ में जरूरत मन्दो को रक्तदान करता है जिसमे हजारो युवा जुड़े हुए है जो यह जनसेवा का कार्य कर रहे है ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments