नगर में 22 जून को धूमधाम से मनेगा कबीर प्राकट्य समारोह,सामाजिक भवन का लोकार्पण भी

नगर में 22 जून को धूमधाम से मनेगा कबीर प्राकट्य समारोह,सामाजिक भवन का लोकार्पण भी


राजनांदगांव : मानिकपुरी (पनिका) समाज शहर इकाई राजनांदगांव एवं आमिन माता महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सद्गुरु कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस 22 जून शनिवार को शांति नगर स्थित सद्गुरु कबीर सामुदायिक भवन में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। इस अवसर पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया जायेगा।समाज के युवा ब्रिगेेड अध्यक्ष पूरन दास, उपाध्यक्ष धनेश्वर दास, कोषाध्यक्ष मनीष दास एवं सचिव ओम मानिकपुरी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ प्रात: आठ बजे महंत भीखमदास (दीवानटोला) एवं दीवान धनेश्वरदास (बजरंगपुर नवागांव) द्वारा निशान पूजा एवं गुुरु महिमा पाठ से होगा। तत्पश्चात् पूर्वान्ह 11 बजे महंत अमरदास मोंगरे (हालेकोसा छुरिया) एवं उनकी टीम द्वारा सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना के साथ सात्विक यज्ञ चौका आरती, भजन कीर्तन एवं प्रवचन किया जायेगा। संध्या चार बजे अतिथि स्वागत एवं उद्बोधन होगा। साथ ही अतिथियों द्वारा महापौर निधि से गर्वमेंट प्रेस के पीछे नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसुदन यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव वर्मा एवं वार्ड पार्षद पूर्णिमा नागदेवे एवं अरविंद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का समापन संध्या सात बजे प्रसादी वितरण एवं भोजन भंडारा से होगा। समाज के युवा ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने सभी स्वजातीयजनों एवं माता-बहनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments