इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटाई गई ममता चंद्राकर, आदेश जारी

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटाई गई ममता चंद्राकर, आदेश जारी

रायपुर : लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब प्रदेश में ट्रान्सफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने अजय सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग का आयुक्त नियुक्त किया है। अजय सिंह सेवानिवृत IAS हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

वहीं इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ की कुलपति ममता चंद्राकर को पद से हटा दिया गया है। इसके लिए राजभवन से आदेश जारी हुआ है। ममता चंद्राकर को हटाकर संभागयुक्त को चार्ज सौंप दिया गया है। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में ममता चंद्राकर इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ की कुलपति बनाई गईं थी।

इसके पहले ही आज प्रदेश में दो आईएएस को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एक आईएएस का ट्रांफसर किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, रजत बंसल को मनरेगा आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सुकमा में पदस्थ आईएएस लक्ष्मण तिवारी के कैडर चेंज करने के चलते उनकी जगह नम्रता जैन को सुकमा का सीईओ बनाया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments