अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक में वात रोगियों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक में वात रोगियों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

 

राजनांदगांव  :  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक डॉ. शिल्पा पाण्डेय, जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन द्वारा शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक, दीनदयाल नगर, पानी टंकी के पास, चिखली में आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम "ऑस्टियोआर्थराइटिस और अन्य मस्कुलोस्केलेटल विकार" से संबंधित विभिन्न प्रकार के वात रोग जैसे गठियावात, वातरक्त, स्पॉडिलोसिस, कमर दर्द, जोड़ों में दर्द, एडी में दर्द एवं साइटिका आदि रोगो की निःशुल्क जांच कर चिकित्सा तथा योग परामर्श के माध्यम से किया।शिविर का प्रारंभ डॉ. शिल्पा पाण्डेय, जिला आयुर्वेद अधिकारी सहित चिकित्सक एवं कर्मचारीगण द्वारा भगवान धन्वन्तरि के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर धन्वन्तरि वंदना के साथ पूजा अर्चना कर की गई। आयुष पॉलीक्लीनिक की कुल रोगी संख्या 132 रही, जिसमें "ऑस्टियोआर्थराइटिस और अन्य मस्कुलोस्केलेटल विकार" के कुल 68 रोगियों की निःशुल्क रक्त जांच परीक्षण उपरांत निःशुल्क औषधियाँ प्रदान की गई तथा 64 अन्य रोगों से ग्रसित रोगियों को भी निःशुल्क औषधियां दी गई। शिविर में डॉ. प्रज्ञा सक्सेना, डॉ. हर्ष कुमार, डॉ. सुनील कुमार भोई सभी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक संस्था प्रभारी डॉ. हर्षा बरैया एवं डॉ. भारती यादव, योग चिकित्सक, आयुष योगा वेलनेस सेन्टर, राजनांदगांव, डॉ. रिज़वान उद्दीन, यूनानी चिकित्सा अधिकारी सहित आयुष पॉलीक्लीनिक में कार्यरत समस्त तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों ने अपनी सेवायें प्रदान की। शिविर का समापन डॉ. रमाकान्त शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments