राजनांदगांव : महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को सद्गुरू कबीर साहेब जयंती की बधाई देते हुये कहा कि कबीर साहेब परम ज्ञानी थे। उन्होंने धर्म के यथार्थ पर चलने का मार्ग दिखाया। महापौर श्रीमती देशमुख सहित निगम अध्यक्ष श्री हरिनाराण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता,नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने कबीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि कबीर साहेब जी बिना पढ़े ही परम ज्ञान को प्राप्त कर लिये थे। उनके द्वारा धर्म व जाति विशेष की कभी आलोचना नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब मानव जाति के प्रेरणा श्रोत थे। हमे को उनके बताये मार्गो पर चलना है।
महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा,श्रीमती दुलारी बाई साहू,राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, वरिष्ट सभापति श्री अब्दुल समद खान,कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा एवं पार्षदों ने नागरिकों को कबीर जयंती के प्रसंग पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये उनके बताये मागांे पर चलकर जयंती मनाने की अपील की है।



Comments