पुलिस द्वारा अवैध रूप से  सटटा पटटी जुआ लिखने वाले के खिलाफ की गई कार्यवाही

पुलिस द्वारा अवैध रूप से सटटा पटटी जुआ लिखने वाले के खिलाफ की गई कार्यवाही

राजनांदगांव  : पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग  के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के  मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री जुआ ,सट्टा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर  थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा तत्काल टीम गठित कर  मुखबीर की सुचना पर बसंतपुर महामाया चौक के पास आरोपी बलराम साहू  पिता ननकु राम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन तेलीपारा वार्ड नं 46 बसंतपुर  जिला राजनांदगांव को  अपने पान ठेला में अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु कागज के टुकडो पर अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआ लिखते पकडा जिसके कब्जे से नगदी रकम 1250 /- रूपयें व 02 नग सट्टा पट्टी व 01 डाट पेन  जप्ती किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 287/2024 धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया । उक्त् कार्यवाही मे  निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, सहायक उप निरीक्षक डेजलाल मांडले , प्र0 आर0 991 दीपक जायसवाल एवं चालक आरक्षक क्रमांक 1168  जामिन्द्र कुमार वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।
 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments