गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी ने सिमगा नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में अनुविभाग सिमगा अंतर्गत राजस्व संबंधित कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है। बैठक में विशेष रूप से सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पटेल एवं ग्राम कोटवार भी उपस्थित रहें। श्री सोनी ने सभी मैदानी कर्मचारियों को आम जनता का कार्य समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत एवं आपसी समन्वयता पर जोर बढ़ाने की बात कही है। श्री सोनी ने कहा कि राजस्व का मामला आम आदमी से सीधा जुड़ा हुआ होता है। इन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार का विलंब नही होना चाहिए। सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नामांतरण, अविवादित बंटवारा,अभिलेख दुरुस्ती, भू-अर्जन, भू-भाटक, सीमांकन जैसे प्रकरणों का विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने कहा की सभी रिकार्ड को अनिवार्य रूप से दुरूस्त एवं सभी प्रकरणों को शत प्रतिशत ई कोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए है।
जनदर्शन में सीमाकंन एवं ऋण पुस्तिका हेतु अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते है। इसके लिए सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक का अब बरसात के बाद एक विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत सीमांकन के कार्य को पूर्ण करें। साथ ही कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जो कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे अथवा रिकार्ड अच्छे से दुरूस्त करेंगे। उन्हें आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य मंच से सम्मानित किया जाएगा।साथ ही साथ सभी तहसीलदारों को नियमित रूप से पटवारी एवं कोटवार की बैैठक लेने एवं अधिक संख्या में फील्ड में जाने के निर्देश दिए है। इस दौरान ग्राम पटेल एवं पटवारी के द्वारा भी होने वाले परेशानियों के बारे में श्री सोनी को अवगत कराया। जिस पर श्री सोनी ने शीघ्र निराकरण करने के आश्वासन दिए है। इस मौके पर एसडीएम अंशुल वर्मा, तहसीलदार नीलमणि दुबे सहित राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments