राजनांदगांव : उपरवाह - बघेरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में आज शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्स्व का कार्यक्रम हुवा जिसके मुख्यतिथि जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर से। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती कि तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चो के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति भी दी गई। मुख्यतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने बच्चों को प्रेरित करते हुवे कहा कि शिक्षको के साथ साथ पालको का भी कर्तव्य बनता है कि वह बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करे और निरंतर स्कूल भेजे। बच्चों को संस्कारवान बनाए। बच्चों के लिए घरो में भी ऐसा माहौल बनाए कि पढ़ाई के लिए प्रेरित हो। श्री श्यामकर ने आगे कहा कि कोई भी स्कूल छोटा या बड़ा नही होता। आप लोग मन से अच्छे पढ़ेंगे तो सरकारी स्कूल में भी सफल होंगे। सभी बच्चे स्कूल जाए खूब पढ़े आगे बढ़े। आगे कहा कि शिक्षा स्वस्थ पेयजल इनके लिए सरकार काम कर रही है। इन पर कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
अतिथियों ने नवप्रवेसी बच्चों को गुलाल लगाकर मुँह मीठा कराकर नए गणवेश व पुस्तक देकर प्रवेश करवाया। ततपश्चात जिला पंचायत सदस्य श्यामकर ने छात्राओं को सायकल वितरण कर व मिडिल स्कूल में स्मार्ट टीवी और कक्ष का भी उद्घाटन कर सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनायें दी। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी भारती आहूजा , विकासखंड समन्यवक भगत ठाकुर , भाजपा मंडल घुमका अध्यक्ष जागेश्वर साहू , सरपंच हरीश देशमुख , मिडिया प्रभारी भाजपा तिलेश्वर सिन्हा , प्राचार्य सैमूल्स , दुर्जन देवांगन , एचएम अलेन वर्मा , मांडले सर , प्रीति शर्मा , बंटी साहू ,अनील मंडावी सहित स्कूल के शिक्षकगण सहित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Comments