आंध्रप्रदेश से ट्रेन में भटक कर राजनांदगांव पहुंची वृद्व महिला को उसके परिजन को सकुशल सुपूर्द किया गया

आंध्रप्रदेश से ट्रेन में भटक कर राजनांदगांव पहुंची वृद्व महिला को उसके परिजन को सकुशल सुपूर्द किया गया

राजनांदगांव  : दिनांक 01.07.2024 को पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव में बदहवाश  घुम रही एक महिला की सूचना थाना सिटी कोतवाली को मिली। उक्त महिला को पूछताछ करने पर हिंदी भाषा की जानकारी नही होने से  कुछ भी बताने की स्थिति में नहीे थी, मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लग रही थी, जिसे खाना खिलाया गया, थाना प्रभारी एमन साहू के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ,जिस पर पुलिस अधीक्षक  श्रीमान मोहित गर्ग के निर्देशानुसार कुछ देर बाद महिला की स्थिति समान्य होने पर तेलगु भाषा में बात करने वाले तेलुगु भाषी व्यक्ति के द्वारा उससे पूछताछ  कराने पर वह अपना नाम ईश्वर अम्मा पति काटमईया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कन्दकुर मंडल जिला अनंतपुर आध्रप्रदेश का होना तथा हैदराबाद में अपने पति के साथ रहना बताई , हैदराबाद में पति एफ0सी0आई0 गोदाम में मजदूरी करता है।

दिनांक 29.06.2024 को हैदराबाद से अपने घर बच्चों से मिलने अनंतपुर के लिए ट्रेन से निकली थी, जो गलत ट्रेन में चढ़ने के कारण बल्लारशाह में उतर गई थी, वहां किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसे दूसरे ट्रेन में चढ़ाया गया था, जो गलती से राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में उतर कर बस स्टैण्ड में  आकर घुम रही थी। महिला द्वारा बताये गये पते पर गुगल में ग्राम क्षेत्र के मेप में सर्च कर पता करने पर ग्राम सचिवालय कंदकुर जिला अनंतपुर आंध्रप्रदेश पता चला, जिसमें वहां के ग्राम प्रमुख का फोन नंबर था, उक्त नंबर पर फोन कर जानकारी लिया गया एवं मारमाॅ स्वामी मंदिर व महिला के बेटेे बी0 हरिकृष्णा का पता कर महिला को उसके बेटे व परिवार वालों से बात कराया गया। महिला के परिजन के आने तक महिला को सखी-01 स्टाॅफ सेन्टर राजनांदगांव में सुरक्षित रखवाया गया। आज दिनांक 03.07.2024 को महिला का बेटा बी0 हरिकृष्णा राजनांदगांव आया जिसे सुपूर्द कर उसके निवास स्थान ग्राम कन्दकुर जिला अनंतपुर आंध्रप्रदेश के सकुशल रवाना किया गया। महिला के बेटा बी0 हरिकृष्णा को उसकी मां सकुशल मिल जाने से छत्तीसगढ़ पुलिस थाना कोतवाली राजनांदगांव का प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments