इंस्पायर मानक मेंटरशिप कार्यशाला 2024 का किया गया आयोजन

इंस्पायर मानक मेंटरशिप कार्यशाला 2024 का किया गया आयोजन

राजनांदगांव :  इंस्पायर मानक मेंटरशिप कार्यशाला 2024 का आयोजन आज  दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव उपस्थित थे। कार्यशाला में राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित बीस प्रतिभागी एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री शुभदीभ बेनर्जी, एनआईएफ सुश्री प्रज्ञा ऋतुपना द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को अपने मॉडल में आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया गया। कार्यशाला में इलेक्ट्रानिक्स बीआईटी भिलाई डॉ अनुपम अग्रवाल, आईआईटी मैकेनिकल इंजीनियर भिलाई श्री राहुल जैन एवं फार्म मशीनरी एण्ड पॉवर इंजीनियरिंग आरएमडी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड रिसर्च सेंटर रायपुर डॉ. आशीष कुमार सहित अन्य विशेषज्ञों ने मॉडल को अपडेट करने हेतु मार्गदर्शन दिया।

  इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादन ने प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन कर अनुभव के आधार पर बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा की सराहना की एवं उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। उल्लेखनीय है कि 2 एवं 3 जुलाई को दिग्विजय स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के 28 जिलों से 196 प्रतिभागियों ने अपने प्रादर्श का प्रदर्शन किया था।  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के दिशा-निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। राज्य प्रतिनिधि श्री अमित घोष सहायक संचालक दुर्ग, इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक श्री आदित्य खरे और उनकी टीम के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन समिति ने आयोजन में सहयोग देने के लिए दिग्विजय स्टेडियम समिति, श्री गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक शाला, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास, शासकीय कमला महाविद्यालय, नगर पालिक निगम राजनांदगांव का आभार व्यक्त किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments