परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम हीराबतर में प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे व पालकों के द्वारा स्कुल भवन एवं शिक्षक की मांग को लेकर शाला बहिष्कार किया गया था। जिसके चलते पिछले तीन दिनों से शाला बहिष्कार किया गया था। वहीं आज चौथा दिन अनुविभागीय अधिकारी छुरा एवं तहसीलदार छुरा व जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी ग्राम हीराबतर पहुंचकर शाला समिति एवं पालक समिति के सदस्य व ग्रामीणों से मुलाकात कर एक घंटे तक बैठक चली जिसमें शिक्षक भेजने एवं स्कुल भवन के लिए प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया गया। और जल्द ही इस समस्या को दूर करने की बात कही गई तब कहीं ग्रामीण बड़ी मुश्किल से माने और अब स्कुल में बच्चे अध्यापन कार्य के लिए पहुंचे और दोनों विद्यालय सही रूप संचालित हो रहा है।
Comments